वीर शिरोमणि महाराणा सांगा पर एसपी सांसद सुमन द्वारा दिया गया बयान दुर्भाग्यपूर्ण : सांसद महिमा कुमारी मेवाड़

वीर शिरोमणि महाराणा सांगा पर दिया गया बयान नई पीढ़ी को भटकाने का प्रयास : सांसद महिमा कुमारी मेवाड़
सांसद श्रीमती महिमा कुमारी मेवाड़ ने महाराणा सांगा पर समाजवादी पार्टी से सांसद सुमन द्वारा दिए बयान पर दी प्रतिक्रिया
नई दिल्ली/राजसमंद 26 मार्च। 
संसद में समाजवादी पार्टी से सांसद श्री रामजी लाल सुमन द्वारा वीर शिरोमणि महाराणा सांगा को लेकर दिए गये बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए राजसमंद सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने पुरजोर ढंग से माफी की मांग की है।
सांसद श्रीमती महिमा कुमारी मेवाड़ ने कहा है कि सांसद सुमन द्वारा दिया गया बयान दुर्भाग्यपूर्ण है,उन्होंने जिन शब्दों का उपयोग किया गया है वह निंदा के योग्य है। वीर शिरोमणि महाराणा सांगा राम के वंशज है, उनका व्यक्तित्व राम की भांति है, सांगा ने इब्राहिम लोदी और बाबर को हराया था और वे छत्तीस कौमो को साथ लेकर चले थे। लगता है सांसद सुमन ने बिना इतिहास पढे ही यह बयान दिया है।
यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आजकल हर कोई महाराणा प्रताप, पद्मिनी, सांगा, मीरा या किसी को भी लेकर कुछ भी बयान देते हैं। इसी तरह की बातें हम स्वीकार नहीं कर सकते और हम घोर शब्दों में निंदा करते हैं।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!