
भीलवाड़ा : जिले के चिकित्सा संस्थानों में व्यापक स्तर पर दिलाई जल सरंक्षण की शपथ
दे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत भीलवाड़ा, 20 जून। जल ही जीवन है, इस मूल मंत्र को आत्मसात करते हुए जिले में चलाए जा रहे “वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान 2025“ के अंतर्गत जिले के समस्त चिकित्सा संस्थानों में शुक्रवार को व्यापक स्तर पर जल संरक्षण एवं संवर्धन को लेकर शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सीपी गोस्वामी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले के समस्त राजकीय चिकित्सालयों, सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, उप स्वास्थ्य केन्द्रों सहित समस्त संस्थानों में कार्मिकों को जल की एक-एक बूंद के महत्व को…