
देसूरी की नाल को लेकर सांसद मेवाड़ के प्रयास ला रहे रंग…
सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ और विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ ने देसूरी की नाल डीपीआर को मंजूरी मिलने पर जताया केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री गडकरी का आभार श्री गडकरी ने कहा: सरकार देसूरी को लेकर गंभीर, डीपीआर का कार्य अब जल्द होगा पूरा, वे स्वयं करेंगे मॉनिटरिंग राजसमंद। देसूरी की नाल को लेकर सांसद मेवाड़ के प्रयास अब धीरे-धीरे सकारात्मक परिणाम देने लगे हैं। वर्षों से उपेक्षित रही इस महत्वपूर्ण परियोजना पर अब ठोस कदम उठते नजर आ रहे हैं। सांसद मेवाड़ ने लगातार सरकार और संबंधित विभागों से समन्वय कर इस क्षेत्र की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। इसके…