द्वितीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव 17 सितम्बर को
डूंगरपुर, 13 सितम्बर। राज्य स्तर पर द्वितीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव 17 सितम्बर, मंगलवार को आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। डूंगरपुर जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय कार्यक्रम राजमाता विजयाराजे सिंधिया ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में नव नियुक्त कार्मिकों को उपस्थिति प्रमाण पत्र तथा वेलकम किट दिया जाएगा और उनसे संवाद भी किया जाएगा। जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाकर कार्यक्रम के सफल आयोजन के निर्देश दिए हैं।