
अंतर्राज्यीय लूट गिरोह का खुलासा, सरगना गिरफ्तार
3 किलो 918 ग्राम चांदी के जेवर और बाइक जब्त डूंगरपुर, 26 मार्च: बिछीवाड़ा पुलिस ने अंतर्राज्यीय लूट गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 3 किलो 918 ग्राम चांदी के आभूषण और एक लूटी गई बाइक बरामद की है। बिछीवाड़ा थाने के सब-इंस्पेक्टर अब्दुल मुनाफ ने बताया कि चुंडावाड़ा निवासी कालू डामोर ने 6 मार्च को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीड़ित ने बताया कि 26 फरवरी की रात जब वह एनएच-48 से अपनी बाइक पर घर लौट रहा था, तभी आमझरा गांव के पास एक बाइक…