शपथ, रैलियों, नारा लेखन और चालान कार्रवाई से आमजन ले रहे जागरूकता का संकल्प
पखवाडे के दौरान 9938 लोगों ने ली तंबाकू निषेध की शपथ
भीलवाड़ा, 03 जून। तंबाकू सेवन के दुष्प्रभावों से आमजन को अवगत कराने और नशा मुक्ति की ओर प्रेरित करने के उद्देश्य से भीलवाड़ा जिले में 31 मई से 14 जून 2025 तक विश्व तंबाकू निषेध पखवाड़ा मनाया जा रहा है। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिलेभर में विभिन्न जनजागृति गतिविधियों का आयोजन किया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सी.पी. गोस्वामी ने बताया कि पखवाड़े के दौरान जिले के समस्त चिकित्सा संस्थानों में तंबाकू सेवन से होने वाले घातक दुष्परिणामों की जानकारी देकर लोगों को इसके त्याग के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस दौरान जागरूकता रैलियों, नारा लेखन, तंबाकू निषेध शपथ तथा प्रचार सामग्री वितरण जैसे कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं।
डिप्टी सीएमएचओ डॉ. प्रवीण झरवाल ने बताया कि विशेष रूप से युवा वर्ग को नशा मुक्त जीवन की राह दिखाने के उद्देश्य से यह अभियान जनसहभागिता से चलाया जा रहा है। पखवाडे के दौरान अब तक जिले के विभिन्न ब्लॉकों में 226 रैलियां, 1554 नारा लेखन, और 11048 लोगों ने तंबाकू निषेध की शपथ लेकर जागरूकता का संकल्प लिया।
साथ ही कोटपा एक्ट 2003 के तहत सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए 326 चालान भी जारी किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा घर-घर जाकर तंबाकू से होने वाले स्वास्थ्य जोखिमों की जानकारी दी जा रही है और समाज को तंबाकू मुक्त बनाने का संदेश प्रसारित किया जा रहा है।