
शिल्पग्राम उत्सव छठवां दिन – शिल्प उत्पादों की खरीददारी में तेजी, अरबसागर की लहरों से प्रस्फुटित गोवन कलाओं ने मन मोहा आज ‘नृत्यम’ मुक्तांगन आर्ट कैम्प का समापन
उदयपुर, 26 दिसम्बर। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की ओर से आयोजित दस दिवसीय शिल्पग्राम उत्सव में सोमवार को एक ओर जहां शिल्पग्राम के हाट बाजार में कलात्मक वस्तुओं की खरीददारी पर लोगों का ज़ोर रहा वहीं शाम को मुक्ताकाशी रंगमंच पर अरब सागर के तट पर बसे गोवा प्रदेश की संस्कृति की झलक वहां के लोक नृत्यों के माध्यम से दर्शकों को देखने को मिली जिसमें देखणी, जागर घोड़े मोडनी व कुणबी जैसी आठ कला शैलियों में वहां की लोक और जनजाति की जीवन शैली का दर्शन देखने का अवसर मिला। उत्सव में ही केन्द्र द्वारा आयोजित ‘मुक्तांगन आर्ट कैम्प’…