
इवेन्ट लॉजिस्टिक इन्डस्ट्रीज में धानी टूर्स की ओर से लक्ज़री गाड़ियों के आने से आयेगा बूम
मेवाड़़ राजपरिवार के श्रीजी डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने इन्डस्ट्रीज के लिये 5 फोरचुनर गाड़ियां की लॉन्चउदयपुर। विश्व में पर्यटन एवं हॉस्पीटेलिटी क्षेत्र में एक मुकाम बना चुके उदयपुर के लिये आज उस समय एक ओर नया अध्याय जुड़ा जब मेवाड़ राजपरिवार के श्रीजी डॉ.लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने सिटी पैलेस स्थित त्रिपोलिया पर धानी टूर्स की ओर से इवेन्ट लॉजिस्टिक इन्डस्ट्रीज के लिये टोयोटा की 5 फोरचुनर गाड़ियंा को पर्दा हटाकर लान्च किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उदयपुर अब देश-विदेश के राजनेताओं, शाही शादियों, इवेन्ट कम्पनियों व नामी गिरामी कम्पनियों के लिये पहली पसन्द बन गया है। ऐसे में उनके लिये…