उदयपुर। शहर में होटलों की श्रृख्ंाला में शीघ्र ही आमजन एवं पर्यटकों को सर्वसुविधा उपलब्ध करानें हेतु नगर विकास प्राधिकरण के पास स्थित सीता रॉयल लेक साइड शैले होटल का आज महाराष्ट्र के केमेक्सिन कंपनी के वाइस चेयरमैन डॉ.सतीश डब्ल्यू वाघ ने फीता काटकर उद्घाटन किया।
होटल के सह निदेशक गुरूदास वर्मा ने बताया कि आधुनिक लक्जरी बुटीक होटल की श्रेणी में तैयार इस होटल में शांति और परिष्कार का वातावरण उपलब्ध होगा। चाहे आप एक शांत छुट्टी की तलाश में हो या अपने सबसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के लिए किसी गंतव्य की तलाश में हों, सीता रॉयल लेक साइड शैले एक अविस्मरणीय अनुभव का वादा करता है।
उन्होंने बताया कि सीता रॉयल लेक साइड शैले की स्थापना मेहमानों को पारंपरिक आतिथ्य और समकालीन आराम का सही मिश्रण प्रदान करने की दृष्टि से की गई। उदयपुर की समृद्ध संस्कृति से प्रेरित होटल आज के समझदार पर्यटकों की जरूरतों को पूरा करते हुए एक शाही आकर्षण का प्रतीक है। देश में 10 प्रतिशत लोग वीगन खाने को पसन्द करने लगे है। ऐसे में उनके लिये वीगन खाना उपलब्ध होना मुश्किल हो जाता है। कंपनी प्रबन्धकों ने वीगन खाना खाने वालों के लिये पूर्णतया वीगन मेन्यू उपलब्ध करानें का निर्णय लिया है। इस अवसर पर प्रोजेक्ट मेनेजर राहुल शर्मा सहित अनेक गणमान्य नागरिक मोजूद थे।