गणेशोत्सव में हुआ जादू का कार्यक्रम

दी लीजेंड्स ऑफ मेवाड़ ग्रुप समिति द्वारा मालदास स्ट्रीट में गणेश उत्सव मनाया जा रहा है, गणेश उत्सव समिति के सदस्य उमेश जांगिड़ ने बताया कि मालदास चा राजा  के नाम से गणेश उत्सव वर्तमान में सातवें वर्ष भी  बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है।जिसके तहत कवि सम्मेलन, सुंदरकांड पाठ महाआरती आदि कार्यक्रम किए जा रहे हे दिनांक 15. 9. 2024 को उदयपुर के प्रसिद्ध जादूगर राज तिलक ने अपना जादू का शो दिखाया।इस कार्यक्रम में जादूगर ने बच्चों और बड़ों को मनोरंजन के साथ-साथ अंधविश्वास और ढोंगी बाबा पर भरोसा नहीं करने के बारे में भी सभी को बताया। जादूगर राज तिलक पिछले कई वर्षों से जादू के कार्यक्रम विभिन्न स्थानों पर और शहरों में करते रहे हैं। वे स्वयं 38 बार रक्तदान कर चुके हैं और जरूरतमंदों के लिए समाज सेवा कार्य हेतु हमेशा तत्पर रहते हैं। ग्रुप द्वारा राजतिलक का मेवाड़ी पाग, उपरना और भगवान श्री गणेश जी की फोटो फ्रेम देकर सम्मान किया गया।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!