उदयपुर। प्रेरणा पब्लिक स्कुल द्वारा प्रजापति समाज भवन बेदला में आयोजित हुई 68वी जिलास्तरीय स्कुल कराते प्रतियोगिता में जिसमे द जील के 75 बच्चो ने अपने अलग अलग स्कूलों का प्रतिनिधित्व करते हुवे इस प्रतियोगिता मे हिस्सा लिया।
इस प्रतियोगिता में सेंट मैरी स्कूल फतेहपुरा,सेंट मैरी स्कूल, तितऱडी,गुरु नानक स्कूल सेक्टर 4,दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस),रॉकवुड स्कूल,आलोक स्कूल फतेहपुरा, एमडीएस स्कूल, सेंट्रल एकेडमी,सेंट एंथोनी, द स्कॉलर्स एरिना,महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल, स्टेप बाय स्टेप स्कूल,सेंट पॉल स्कूल,वरदान पब्लिक स्कूल ने भाग लिया।
द जील मार्शल आर्ट एकेडमी के निदेशक रेंशी हरीश सांवरिया ने बताया की इस प्रतियोगिता मे द जील मार्शल आर्ट एकेडमी के गर्ल्स और बॉयज ने अन्डर-17 और अन्डर -19 मे शानदार प्रदर्शन करके ’20 स्वर्ण, 14 रजत और 17 काँस्य पदक (कुल 51 पदक )जीते।’
इसके अलावा वुशू प्रतियोगिता मे 2 सिल्वर और एक काँस्य पदक और ताइन्क्वाडो प्रतियोगिता मे एक सिल्वर पदक भी जीता। सभी स्वर्ण पदक विजेता 17 से 23 सितंबर क़ो जयपुर मे आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता मे उदयपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे।