सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस
उदयपुर, 3 सितंबर. जिले के झाड़ोल थाना क्षेत्र के अंतर्गत चोरों ने हॉस्पिटल में सेंध लगाकर लाखों रुपए की चोरी कर ली। पुलिस के अनुसार सोमवार रात को तीन नकाबपोश चोर जागृति हॉस्पिटल में घुस गए और रिसेप्शन काउंटर दराज में रखे 1 लाख 25 हजार रुपए चुरा लिए। चोरी की ये पूरी वारदात हॉस्पिटल के सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों को ढूंढने में जुटी है। बताया जा रहा है कि अज्ञात चोर रात के एक बजे के आसपास हॉस्पिटल के एल्युमिनियम के बने मेन गेट को तोड़ कर अंदर दाखिल हुए और घटना को अंजाम दिया। शोर सुनकर पास ही सो रहे हॉस्पिटल के कर्मचारी की आंख खुलने पर उसने एक चोर को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह उसे चाकू से घायल कर फरार हो गया। हॉस्पिटल कर्मचारी का शोर सुनकर बाकी स्टाफ भी वहां आ पहुंचा, लेकिन तब तक आरोपी मौके से भाग चुके थे। अस्पताल प्रबंधन की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर नकाबपोश आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।