बांसवाड़ा : देवउठनी एकादशी पर आशापुरी महिला मण्डल द्वारा शालीग्राम-कृष्ण विवाहोत्सव
मंगलगीतों की गूंज के साथ हुए आयेजन ने उमड़ाया श्रृद्धा और आस्था का ज्वार बांसवाड़ा, 2 नवम्बर/देवउठनी एकाद्रशी पर रविवार को आशापुरी महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती मिथिलेश जी कौशिक के नेतृत्व सभी सखियों ने तुलसी मैया और भगवान शालिग्राम कृष्ण का विवाहोत्सव धूमधाम से मनाया। इस दौरान् मंगल गीतों और विवाह मंत्रों के साथ हल्दी रस्म, मेंहदी रस्म आदि हुए और पौराणिक विधि-विधान के साथ हुए विवाहोत्सव ने आस्था और श्रृद्धा का ज्वार उमड़ाया। विवाहोत्सव के अन्तर्गत भजन-कीर्तन और सत्संग का कार्यक्रम भी हुआ। इसमें आशापुरी महिला मंडल की अध्यक्षा समाज सेविका श्रीमती मिथिलेश कौशिक सहित साधना देवड़ा, उषा…
