प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 सितम्बर को रहेंगे बांसवाड़ा दौरे पर
माही बांसवाड़ा परमाणु ऊर्जा संयंत्र की रखेंगे आधारशिला
बासवाड़ा, 24 सितम्बर। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार (25 सितम्बर) को एकात्म मानववाद और अंत्योदय के प्रणेता पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर बांसवाड़ा से 1 लाख 22 हजार 670 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास-उद्घाटन कर राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री राजस्थान को 42 हजार करोड़ रुपए की माही बांसवाड़ा परमाणु ऊर्जा परियोजना सहित 1 लाख 8 हजार 468 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं और विकास कार्यों की सौगात देंगे। वे इस अवसर पर राजस्थान सरकार के 30 हजार 339 करोड़ रुपए से अधिक के 48 विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण भी करेंगे। इस मौके पर 15 हजार युवाओं को सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए जाएंगे। प्रधानमंत्री कार्यक्रम के अंत में पीएम कुसुम योजना के विभिन्न लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा भी बांसवाड़ा में प्रधानमंत्री के साथ उपस्थित रहेंगे।
यशस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत पंचामृत कार्य योजना के अंतर्गत वर्ष 2030 तक 500 गीगावाट की गैर-जीवाश्म ईंधन ऊर्जा क्षमता के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस क्रम में राजस्थान में माही बांसवाड़ा परमाणु ऊर्जा संयंत्र सहित 63 हजार 683 करोड़ रुपए की स्वच्छ ऊर्जा परियोजनाओं और बिजली निकासी पारेषण प्रणालियों की आधारशिला प्रधानमंत्री द्वारा रखी जाएगी। साथ ही, वे राजस्थान में 14 हजार 445 करोड़ रुपए की 7 सौर ऊर्जा परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। वे राजस्थान नवीकरणीय ऊर्जा जोन फेज-4 एवं फेज-5 के विभिन्न भागों से विद्युत निकासी के लिए 13 हजार 183 करोड़ रुपए की ट्रांसमिशन लाइनों के कार्यों का भी शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री 5 राज्यों में कुल 92 हजार 330 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से स्थापित होने जा रही 9.6 गीगावाट उत्पादन क्षमता की स्वच्छ ऊर्जा एवं पारेषण परियोजनाओं का शिलान्यास और शुभारम्भ करेंगे।
माही बांसवाड़ा परमाणु ऊर्जा परियोजना के बारे में : बांसवाड़ा जिले की छोटी सरवन तहसील के गाँव आड़ीभीत, बारी, कटुम्बी, सजवानिया एवं रेल में माही बांसवाड़ा परमाणु ऊर्जा परियोजना (MBRAPP) स्थापित की जाएगी। इस परियोजना की कुल क्षमता 2800 मेगावाट होगी, जिसमें 700-700 मेगावाट की 4 इकाइयां शामिल हैं। 602.72 हेक्टेयर भूमि पर संयंत्र तथा 57.43 हेक्टेयर भूमि पर कॉलोनी बनाई जाएगी। 42 हजार करोड़ रुपए की अनुमानित लागत वाली इस परियोजना में प्रेशराइज्ड हेवी वाटर रिएक्टर तकनीक का उपयोग होगा। संयंत्र के लिए जल स्रोत माही नदी (माही बजाज सागर बाँध के अपस्ट्रीम से) निर्धारित किया गया है। परियोजना की प्रथम इकाई का वाणिज्यिक संचालन मई 2032 से प्रस्तावित है, जबकि शेष इकाइयां प्रत्येक 6 माह के अंतराल पर चालू की जाएंगी। यह परियोजना राजस्थान की दूसरी परमाणु ऊर्जा परियोजना होगी।
491 करोड़ के 4 जीएसएस का लोकार्पण एवं शिलान्यास : प्रधानमंत्री 348 करोड़ रुपए की लागत से भोपा एवं बैतिना (जैसलमेर), नौखडा (बीकानेर) में 220 केवी के 3 जीएसएस एवं इनकी लाइनों के निर्माण कार्य का शुभारम्भ करेंगे। साथ ही, बाड़मेर जिले के शिव में लगभग 143 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 220 केवी जीएसएस का लोकार्पण करेंगे।
रामजल सेतु लिंक परियोजना को मिलेगी गति : प्रधानमंत्री कार्यक्रम में जल संसाधन विभाग की 20 हजार 833 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। इनमें राम जल सेतु लिंक परियोजना अंतर्गत 17 हजार 777 करोड़ रुपए की लागत से ईसरदा से रामगढ बांध (जयपुर) तक फीडर निर्माण, ईसरदा से खुरा चैनपुरा से बंध बरेठा (भरतपुर) तक फीडर निर्माण, खुरा चैनपुरा से जयसमंद (अलवर) तक फीडर निर्माण, अजमेर जिले में मोर सागर कृत्रिम रिजर्वायर निर्माण और बीसलपुर से मोर सागर कृत्रिम रिजर्वायर तक फीडर निर्माण एवं चित्तौड़गढ़ जिले की रावतभाटा तहसील में ब्राहम्णी बैराज के निर्माण के कार्य करवाए जाएंगे। बीसलपुर बांध परियोजना में इंटेक पंप हाउस, राजसमंद बांध में जल की आवक बढ़ाने के लिए खारी फीडर के जीर्णोद्धार, सोम-कमला-अम्बा-भीखा भाई सागवाडा फीडर, जिला-डूंगरपुर में फीडर नहर का कार्य एवं चित्तौड़गढ़ जिले में बागोलिया बांध फीडर निर्माण के कार्य भी करवाए जाएंगे। प्रधानमंत्री ईसरदा बांध, धौलपुर लिफ्ट परियोजना, तकली परियोजना, बत्तीसा नाला परियोजना, बीकानेर जिले में आईजीएमएन के आरडी 507 पर एस्केप जलाशय का लोकार्पण भी करेंगे।
2636 करोड़ के कार्यों से सड़क संपर्क को मिलेगा बढ़ावा : आधारभूत अवसंरचना के सुदृढीकरण के प्रधानमंत्री के विजन को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश में सड़क तंत्र का सतत विकास सुनिश्चित किया जा रहा है। इसके तहत श्री मोदी कार्यक्रम में 878 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से भरतपुर शहर में हीरादास और बिजलीघर चौराहों पर फ्लाईओवर निर्माण, देवली-जयपुर वाया बीसलपुर, टोडारायसिंह सड़क पर बनास नदी पर पुल निर्माण एवं 116 अटल प्रगति पथ के निर्माण कार्यों का शुभारम्भ करेंगे। वे बाड़मेर में एनएच-68 पर 21 किमी लम्बे फोर-लेन बाइपास, ब्यावर-मसूदा-गोयला राज्य राजमार्ग सं.-26ए, अजमेर जिले के अराइ-सरवाड़ राज्य राजमार्ग सं.-7 ई, डूंगरपुर जिले के संगमेश्वर में माही नदी पर हाई लेवल ब्रिज, अजमेर एवं खैरथल-तिजारा जिलों में गादौज माजरी से हरियाणा सीमा व माजरी नीमराणा राज्य राजमार्ग 111 एवं 111ए , डूंगरपुर एवं बांसवाड़ा जिलों में राज्य राजमार्ग सं.- 927ए के सुदृढ़ीकरण एवं विकास कार्यों, राजसमंद एवं उदयपुर जिलों में राज्य राजमार्ग सं.-162ई पर चारभुजा से निचली ओडन (नाथद्वारा) तक 88 किमी सड़क के 1758 करोड़ रुपए से अधिक के कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे। इन परियोजनाओं से प्रदेश में क्षेत्रीय सड़क संपर्क, बड़े शहरों में निर्बाध यातायात प्रवाह और सड़क सुरक्षा को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही, ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित हो सकेगी।
वृहद पेयजल परियोजनाओं से मिलेगा स्वच्छ पेयजल :
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर जिलों में वृहद पेयजल परियोजनाओं के विभिन्न पैकेज, चम्बल-भरतपुर-धौलपुर परियोजना पैकेज 1ए के अंतर्गत विभिन्न कार्यों, सवाई माधोपुर जिले की 177 ग्राम पंचायतों एवं बौंली के लिए जलापूर्ति योजना, बाड़मेर लिफ्ट परियोजना द्वितीय चरण भाग-सी में 346 गांव के लिए जलापूर्ति परियोजना, दौसा जिले के लिए ईसरदा दौसा पेयजल परियोजना पैकेज 3बी, चूरू जिले में कर्मसाना फीडर वृहद पेयजल परियोजना, अजमेर जिले में वृहद पेयजल परियोजना अरांई-सिलोरा, भीलवाड़ा जिले में सुवाणा एवं रायपुर तहसील के गांवों में जलापूर्ति के लिए रेट्रोफिटिंग कार्य, अमृत 2.0 के तहत सीकर जिले के 7 शहरों के लिए शहरी जल आपूर्ति योजनाओं के कार्य का शिलान्यास करेंगे। करीब 5884 करोड़ रुपए लागत वाली इन वृहद जल परियोजनाओं से प्रदेश के विभिन्न जिलों के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में रहने वाले परिवारों को सुगम एवं स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सकेगा।
प्रधानमंत्री भरतपुरवासियों को 128 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 250 बेड के आरबीएम चिकित्सालय की सौगात देंगे। वे 140 करोड़ रुपए की लागत से जयपुर में निर्मित आईटी डवलपमेंट एंड ई-गर्वनेंस सेंटर का लोकार्पण करेंगे। वे 226 करोड़ रुपए की लागत से मकराना शहर में सीवरेज लाइन, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, सीवरेज पम्पिंग स्टेशन और झुंझुनूं जिले के मंडावा में सीवरेज एवं जलप्रदाय परियोजना का लोकार्पण भी करेंगे। इन परियोजनाओं से राजस्थान में सड़क, बिजली, स्वास्थ्य सेवा, सीवरेज प्रणाली और पेयजल सहित विभिन्न मूलभूत सुविधाओं की सहज उपलब्धता सुनिश्चित होगी।
2 वन्दे भारत सहित 3 ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी : प्रधानमंत्री इस अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बीकानेर- दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस, जोधपुर- दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस एवं उदयपुर सिटी- चंडीगढ़ एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे।
15 हजार युवाओं को प्रदान किए जाएंगे नियुक्ति पत्र : राजस्थान में युवाओं को पारदर्शी एवं समयबद्ध रूप से अधिकाधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए राज्य सरकार तत्परता के साथ कार्य कर रही है। इस क्रम में प्रधानमंत्री की उपस्थिति में 5778 पशु परिचरों, 4197 कनिष्ठ सहायकों, 1800 कनिष्ठ अनुदेशकों, 1464 कनिष्ठ अभियंताओं, तृतीय श्रेणी लेवल-2 के 1200 अध्यापकों, अन्य पदों एवं अनुकंपात्मक नियुक्ति सहित 15 हजार युवाओं को सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों को दिया अंतिम रूप
अधिकारियों को तैयारियों के संबंध में दिए दिशा-निर्देश
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार को बांसवाड़ा के नापला पहुंचे। यहां उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 25 सितम्बर (गुरुवार) को प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का अवलोकन किया तथा संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
शर्मा ने नापला में हेलिपैड, सभा स्थल सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर अधिकारियों को व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देशित किया। उन्होंने पेयजल, पार्किंग व्यवस्था एवं जनसभा में आमजन के बैठने की तैयारियों की जानकारी ली। साथ ही, पीएम कुसुम योजना के लाभार्थियों से संवाद को लेकर की गई तैयारियों को भी देखा। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर ही अधिकारियों की बैठक लेकर सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने के संबंध में निर्देश दिए।
इस अवसर पर सांसद श्री मदन राठौड़, पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री राजेंद्र राठौड़, पुलिस महानिदेशक श्री राजीव कुमार शर्मा, अतिरिक्त मुख्य सचिव सार्वजनिक निर्माण श्री प्रवीण गुप्ता सहित संभागीय व जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
