उदयपुर। ऐश्वर्या कॉलेज की मेजबानी में मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय दो दिवसीय अन्तर महाविद्यालय टेबल टेनिस एवं शतरंज टूर्नामेंट का समापन बुधवार को हुआ। मुख्य अतिथि डॉ. विनोद अग्रवाल, पूर्व डीन विज्ञान महाविद्यालय, पूर्व सचिव, युनिवर्सिटी स्पोर्टस बोर्ड एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. भीमराज पटेल, सचिव, युनिवर्सिटी स्पोर्टस बोर्ड थेे।
अतिथियों का सम्मान छात्र लविश सोलंकी एवं दिक्षा सुथार द्वारा समति चिन्ह प्रदान कर किया गया। ऐश्वर्या पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज प्राचार्या, डॉ. ऋतु पालीवाल ने बताया कि टेबल टेनिस टूर्नामेंट में पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान पर कला महाविद्यालय ने अपना परचम लहराया, दूसरा स्थान विज्ञान महाविद्यालय तथा तीसरा स्थान आरएनटी कॉलेज कपासन के नाम रहा। टेबल टेनिस टूनार्मिट में महिला वर्ग पहला स्थान पर कला महाविद्यालय, दूसरे स्थान पर वाणिज्य महाविद्यालय तथा तीसरे स्थान पर विधि महाविद्यालय रहा।
शतरंज टूनार्मिट में पुरुष वर्ग में वाणिज्य महाविद्यालय ने पहला स्थान प्राप्त किया,वहीं दूसरे स्थान पर कला महाविद्यालय एवं तीसरे स्थान पर विज्ञान महाविद्यालय रहे। शतरंज टूनार्मिट में महिला वर्ग में विधि महाविद्यालय प्रथम, दूसरे स्थान पर विज्ञान महाविद्यालय तथा तीसरे स्थान पर वाणिज्य महाविद्यालय रहे। बेस्ट प्लेयर शतरंज प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में दिव्यांशु बाबेल तथा महिला वर्ग में दिपांशा जैन रही।
टेबल टेनिस प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में प्रद्युम्न सिंह हिरण तथा महिला वर्ग में ऋषिका चौधरी रही। सभी विजेता टीमों को ट्रॉफी तथा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन किशोर गोयल एवं शैलेन्द्र गोयल एवं धन्यवाद ज्ञापन छात्रा खुशी पारिक द्वारा दिया गया।