उदयपुर 12 सितंबर। जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता का समापन समारोह आज स्थानीय माउंट लिट्रा जी स्कूल तैराकी पूल में हर्षाेल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न स्कूलों के 250 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक ननिहाल सिंह ने विजेताओं को पुरस्कार और मेडल प्रदान किए। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि तैराकी जैसे खेल शारीरिक और मानसिक विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। ऐसे आयोजन युवा प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मंच प्रदान करते हैं।
प्रतियोगिता में लड़कों की 100 मीटर फ्रीस्टाइल कैटेगरी में आदित्य शर्मा ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि लड़कियों की 50 मीटर बैकस्ट्रोक में आराध्या सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कुल मिलाकर, सिटी स्पोर्ट्स क्लब ने सर्वाधिक पदक जीतकर ओवरऑल चौंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। इस अवसर पर विभिन्न खेल संघों के अधिकारी डॉ. लोकेश भारती जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक, मुरलीधर चौबीसा अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी,दिलीप पुरोहित एवं सुनील जी कुमावत आयोजन सचिव, कोच, और अभिभावक भी उपस्थित थे। प्रतियोगिता के संयोजक मनीष मेहता ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहाकि हमारा उद्देश्य है कि जिले के सभी युवा तैराकों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिले। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। विद्यालय के प्राचार्य ने विजेताओं को पुरस्कार और मेडल प्रदान किए।