
हेमा मालिनी ने किए श्री जी के दर्शन
-चन्द्रशेखर मेहता नाथद्वारा / मथुरा-वृंदावन से भाजपा सांसद एवं फिल्म जगत की बहुत प्रसिद्ध और वरिष्ठ कलाकार अभिनेत्री हेमा मालिनी ने आज श्रीनाथ जी के दर्शन किए l इस अवसर पर मन्दिर मंडल के अधिकारी सुधाकर उपाध्याय एवं सहायक अधिकारी अनिल सनाढ्य ने मंदिर परम्परा अनुसार उनका स्वागत सम्मान किया l उपरणा ओढ़ा कर प्रतीक चिन्ह दिया गया l प्रसाद भेट की गई l इस समय मन्दिर परिसर में भारी भीड जमा हो गई l हेमा मालिनी ने श्री जी की पूरी तन्मयता से पूजा अर्चना की l चन्द्रशेखर मेहता ने बताया कि यहां श्रीनाथ जी के दर्शन करने देश…