भीण्डर में चाकूबाजी: उदयपुर पुलिस का त्वरित एक्शन : 24 घंटे के भीतर तीन हमलावर गिरफ्तार

• पुरानी रंजिश बनी जानलेवा हमले का कारण
उदयपुर  04 अक्टूबर। उदयपुर जिले की भीण्डर पुलिस ने त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करते हुए कस्बे में हुई चाकूबाजी की गंभीर घटना के तीनों अभियुक्तों को महज 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी योगेश गोयल ने बताया कि गुरुवार को चांदपोल दरवाजा निवासी अर्जुन ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके भतीजे दीपक ओड को रावलीपोल पर चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है। सरकारी अस्पताल भीण्डर में दीपक ने उन्हें बताया कि राहुल ओड, भूरिया ओड और उदेश ओड ने पुरानी रंजिश के चलते उसे रोका, लात-घूंसों से मारपीट की और राहुल ओड ने उनके पेट व कान के पास चाकू से जानलेवा वार किया। गंभीर चोट के कारण दीपक को उदयपुर रेफर करना पड़ा।
एसपी गोयल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजना सुखवाल और सीओ वल्लभनगर राजेन्द्र जैन के सुपरविजन में तुरंत टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने आसूचना और तकनीकी सहयोग का उपयोग करते हुए आरोपी राहुल कुमार पुत्र नेतराज ओड, उदेश्य उर्फ अजय ओड पुत्र पप्पूलाल ओड और संजय कुमार उर्फ भूरिया पुत्र शंकर लाल ओड को डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
पुरानी रंजिश थी हमले की वजह
पुलिस अनुसंधान में खुलासा हुआ कि यह जानलेवा हमला करीबन एक साल पुरानी आपसी दुश्मनी का नतीजा था। यह रंजिश एक लड़की को भगाकर लाने के एक पुराने मामले से जुड़ी थी, जिसमें घायल दीपक ओड ने लड़की पक्ष वालों के साथ मिलकर अभियुक्त राहुल ओड और उसके दोस्त संजय ओड व करण ओड को पकड़ने में मदद की थी। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच लगातार तनाव और दुश्मनी चल रही थी, जिसने चाकूबाजी की इस घटना को जन्म दिया।
इस सफल ऑपरेशन में थानाधिकारी पूनाराम गुर्जर के नेतृत्व में एएसआई प्रेमशंकर, हेड कांस्टेबल कानाराम और कांस्टेबल निखिल (विशेष भूमिका) बाबूलाल और लोकेश का अहम योगदान रहा। पुलिस अब गिरफ्तार अभियुक्तों से आगे की पूछताछ कर रही है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!