* वाँछित अपराधियों की धरपकड़ और एरिया डोमिनेंस अभियान में बड़ी कामयाबी, 907 से अधिक ठिकानों पर दी गई दबिश
उदयपुर 4 अक्टूबर। उदयपुर पुलिस ने शनिवार अलसुबह को चलाए गए विशेष एरिया डोमिनेंस अभियान में 411 अपराधियों/आपराधिक प्रवृत्ति के बदमाशों को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। इस व्यापक कार्रवाई में ज़िले भर में 907 से अधिक स्थानों पर दबिश दी गई, जिसका मुख्य उद्देश्य आपराधिक घटनाओं की रोकथाम और वांछित अपराधियों की धरपकड़ था।
आईजी उदयपुर रेंज गौरव श्रीवास्तव एवं एसपी योगेश गोयल के निर्देशन में अल सुबह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाड़ा एवं अंजना सुखवाल और जिले के समस्त वृताधिकारियों के सुपरविजन और प्रत्येक थाना अधिकारियों के नेतृत्व में 107 से अधिक टीमों का गठन कर करीब 477 से अधिक पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा यह कार्रवाई की गई।
पुलिस ने सबसे पहले स्थाई और गिरफ्तारी वारंटों में वांछित अपराधियों पर शिकंजा कसा। इस कार्रवाई में कुल 50 स्थाई वारंटी और 16 गिरफ्तारी वारंट का निस्तारण किया गया। इसके अतिरिक्त जघन्य अपराधों में वांछित 15 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इनमें हत्या के प्रयास के 9 मामलों में लूट के 3 मामलों में और एनडीपीएस एक्ट के 3 मामलों में वांछित अपराधी शामिल थे। इस तरह पुलिस ने कुल 98 वाँछित अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुँचाया।
अभियान के दौरान पुलिस ने 280 अपराधियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की, जिन्हें भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 170, 172 और 129 के तहत पाबंद किया गया। यह कार्रवाई भविष्य में अपराध करने से रोकने के लिए महत्वपूर्ण मानी जाती है। साथ ही सामान्य प्रकरणों में वांछित 11 अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया।
स्थानीय माइनर एक्ट के तहत भी बड़ी संख्या में प्रकरण दर्ज किए गए। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत कुल 25 प्रकरण दर्ज कर 21 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। वहीं अवैध हथियारों के विरुद्ध सख्त रुख अपनाते हुए आर्म्स एक्ट के तहत 4 प्रकरण दर्ज किए गए जिसमें 9 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा 9 व्यक्तियों को अन्य अधिनियमों (जिनमें 6 परिवहन और 3 धूम्रपान के मामले शामिल हैं) के तहत गिरफ्तार किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री योगेश गोयल ने स्पष्ट किया है कि अपराधियों के विरुद्ध यह सख्त कार्यवाही आगे भी लगातार जारी रहेगी। उन्होंने आमजन से अपील की है कि अपराध व अपराधियों की सूचना पुलिस को दें, सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
उदयपुर पुलिस का ऑपरेशन क्लीन: एक ही दिन में 411 बदमाश गिरफ्तार
