एक शाम ईडाणा माता के नाम भजन संध्या व भव्य पाटोत्सव 6 को

उदयपुर। श्री ईडाणा माता जी धाम सेवा समिती मनोहरपुरा बड़गाँव द्वारा आगामी 6 जून को बड़गांव मनोहरपुरा स्थित मातारानी धाम शिवकोलोनी में एक शाम ईडाणा माता के नाम भजन संध्या व भव्य पाटोत्सव धूमधाम से आयोजित किया जायेगा।
श्री ईडाणा माताजी सेवक कैलाश नाथ ने बताया कि श्री ईडाणा रानी धाम के 8 वर्ष पूर्ण होने एवं ब्रह््मलीन संतोषनाथ महाराज के आशीर्वाद से योगी आयतों की धुणी के संतोषनाथ,योगी सिद्धनाथ महाराज,महंत मनोहर गिरधारीदास महाराज, योगी दरियाव नाथ महाराज नोली, महंत राजपुरी महाराज (कबुतर वाले) आदि संतो के सानिध्य में भजन संध्या एवं पाठोत्सव का आयोजन किया जायेगा। भजन संध्या में ईडाणा माता रानी का भव्य अवलौकिक श्रृंगार किया जायेगा। 6 जून को ही 101 कलश यात्रा निकाली जायेगी,9 कन्या पूजन,नवचंडी यज्ञ होगा,इत्र एवं पुष्प वर्षा,महाआरती होगी। तत्पश्चात महाप्रसादी होगी।
उन्होंने बताया कि भजन संध्या में सनातन धर्म सुरांे के सम्राट भगवत सुथार,सुरेश गहलोत,त्रिशा सुथार,भौमिक सुथार अपनी सुरीली आवाज में माता रानी के भजनों को अपना स्वर देंगे। कार्यक्रम के अतिथि नीमच माता जी के भोपाजी लक्ष्मी लाल,श्रीगातोड़ धाम विरपुरा से मोहन शर्मा,श्री काली कल्याण धाम सेक्टर 14  से डॉ.हेमंत जोशी, माँ घाटा वाले माताजी से वरदाजी भोपाजी, राज राजेर्श्वर महादेव सेवा समिति से धर्मेंद्र गुर्जर, सगस कल्याण शक्तिपीठ से सुशील चितौड़ा, ओम बन्ना बलिया धाम से रविन्द्र सिंह बापू, भीटा भेरूनाथ सूरत धाम भोपाजी भेरू सिंह, मां आशापुरा संगठन से चेतन सोनी, बजरंग सेना मेवाड़ से कमलेन्द्र सिंह पंवार,नाथ समाज नवयुक मन्डल उदयपुर से जगन्नाथ,श्री कालीका माता एवं भबुका बावजी आयड से भोपाजी परस राम,श्री दशा माता मन्दिर कृष्णधाम से सेजल बेन, माँ आशापुरा गातोड़ धाम गारियावास नरेन्द्र सिंह चौहान
अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!