उद्यमी महिलाओं ने किया जिला उद्योग केन्द्र का दौर, जानी उद्योग संबंधी जानकारियां

उदयपुर। भारत वूमन चेंबर आफ़ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज़ की महिला उद्यमियों ने मादडी स्थित जिला उद्योग केन्द्र का दौरा किया एवं पोस्टर का विमोचन किया।
जिला उद्योग केन्द्र के निदेशक शैलेंद्र शर्मा ने बताया कि महिलाओं नेे उद्योग संबंधी जानकारी प्राप्त की और नए अवसरों की तलाश की। महिला उद्यमियों ने केन्द्र के अधिकारियों से मुलाक़ात की और सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं और योजनाओं को जाना। सभी सुविधाओं की जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध है। उद्यमियों को जागरूक होने की आवश्यकता है। इस दौरे से महिला उद्यमियों को अपने व्यवसाय को बढ़ावा देने में मदद मिली।
इस अवसर पर चेंबर की डॉ.नीता मेहता, डॉ.चित्रा लड्डा, रीटा महाजन, डॉ शालिनी भार्गव, डॉ रीना राठौर आदि उपस्थित थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!