एक शाम खाटू वाले के नाम’ भजन संध्या ने भक्तों को दिया दिव्य अनुभव

उदयपुर। जवाहरनगर युवाज और युवतीज के तत्वावधान में गणेश महोत्सव के अवसर पर आयोजित भव्य भजन संध्या ‘एक शाम खाटू वाले के नाम’ ने धार्मिक वातावरण को एक नई ऊँचाई पर पहुँचाया।  भजन संध्या जवाहर नगर स्थित सिन्धु धाम पर हुई, जहाँ सिन्धी समाज के साथ-साथ अन्य भक्तगण भी शामिल हुए और इस पावन अवसर की दिव्यता का अनुभव किया।
      जवाहरनगर युवाज के उपाध्यक्ष दीपक गजसिंघानिया ने  बताया कि इस भव्य भजन संध्या का आयोजन युवाज और युवतीज के संयुक्त प्रयासों से किया गया। विशेष रूप से खाटूश्याम बाबा की मूर्ति और श्रृंगार सामग्री को दिल्ली से मंगाया गया, जिसने धार्मिक वातावरण को और भी भव्य और दिव्य बना दिया।
दिल्ली से आई सुंदधा चौबीसा एण्ड ग्रुप ने भजन संध्या में अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीत लिया। गायिका सुंदधा चौबीसा ने “हारा हूँ बाबा तुझपे भरोसा है” और “खाटू बाबा का दरबार है” जैसे भजन गाकर भक्तों के दिलों को छू लिया। उनके भजन “तेरे दर पर आके” और “खाटू वाले की कृपा” ने भक्तों को भक्ति भाव में डुबो दिया।
इसके अतिरिक्त, इंदौर से आए भजन गायक हर्षवर्धन ने “एक कृपा बाबा की कर दो मानुगा एहसान” और “खाटू का प्यारा नाम” भजन गाकर वातावरण को भक्ति भाव से सराबोर कर दिया। उनके भजनों ने संध्या को एक ऊँचाई पर पहुँचा दिया और भक्तों को गहराई से छू लिया। संध्या का आनंद हाथ प्रसादी के आयोजन ने और भी बढ़ा दिया, जिससे उपस्थित लोगों को धार्मिक आनंद और स्वादिष्ट प्रसाद का भी आशीर्वाद मिला।
इस भव्य भजन संध्या में सिंधी समाज के प्रमुख सदस्य प्रताप राय चुग, भगवान दास छाबड़िया, मुरली राजानी, विजय आहुजा, जितेंद्र तलरेजा, गिरीश राजानी, जीतू बॉस, मुकेश खिलवानी, गोपाल वलवानी, कपिल नाचानी, और मनोज कटारिया  देर रात तक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में दीपक गजसिंघानिया, नितिन नाचानी, मनीष गुरानी, जयेश पंजवानी, विकास पंजाबी, और सचिन पाहुजा ने अपनी महत्वपूर्ण सेवाएँ प्रदान कीं। इन सभी के समर्पण और कड़ी मेहनत ने इस भजन संध्या को एक अविस्मरणीय अवसर बना दिया।
सभी उपस्थित लोगों ने इस भजन संध्या की भव्यता और आध्यात्मिकता की सराहना की और इसे गणेश महोत्सव का एक प्रमुख आकर्षण माना। इस भजन संध्या ने भक्तों को एक दिव्य अनुभव प्रदान किया, जो उनके दिलों में लंबे समय तक बसा रहेगा।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!