उदयपुर, 14 सितंबर : शहर के बड़गांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत अज्ञात बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। श्याम सुंदर चौबीसा पुत्र दुर्गाशंकर निवासी रामगिरी बड़गांव ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि शुक्रवार रात अज्ञात बदमाशों ने उसके घर में घुसकर परिवार के लोगों के साथ लोहे सरियों से मारपीट की तथा बेडरूम में रखी तिजोरी चुरा ली। जिसमें सोने की टोकरी, सोने की चेन, सोने की अंगूठी, सोने की चूड़ियां, नैकलेस, मंगलसूत्र, कानों की गुट्टियां, चांदी की पायजेब तथा पूजा की चांदी व चांदी के सिक्कों समेत लगभग एक किलो चांदी व 45 हजार रूपए की नकदी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विवादित जमीन हड़पने की कोशिश, रिपोर्ट दर्ज
उदयपुर, 14 सितंबर : शहर के डबोक थाना क्षेत्र के अंतर्गत जमीन संबंधी धोखधड़ी की घटना हुई है। सगा कुंवर पत्नी भंवर सिंह राजपूत बिच्छीवेडा ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि आरोपी भीमसिंह पुत्र बाबूलाल डांगी, रमेश चंद्र नागदा और केशुलाल योगेश ने आपसी मिलीभगत कर उसकी जमीन के फर्जी दस्तावेज बनवा लिए। जिस जमीन को उन्होंने धोखाधड़ी से हथियाने की कोशिश की है, वह विवादित है और उस पर वर्ष 2023 में भी एक रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी, जो मावली थानाधिकारी के पास अन्वेषणाधीन है। इतना ही नहीं विवादित भूमि पर वल्लभनगर, मावली के एसडीओ के आदेश पर स्टे ऑर्डर भी है। इसके बावजूद भी आरोपियों ने उस जमीन को जेसीबी से उबड़-खाबड़ कर न्यायालय के आदेश की अवहेलना की है। साथ ही इस बारे में टोकने पर आरोपियों ने प्रार्थी को जान से मारने की धमकी भी दी। मामले में पुलिस द्वारा अनुसंधान जारी है।