पीपाजी क्षत्रिय खड़क चौखला भाणदा की मासिक बैठक

प्रतीक जैन
खेरवाड़ा, पीपाजी क्षत्रिय खड़क चौखला भाणदा की मासिक बैठक का आयोजन गोदावरी धाम के प्रांगण में आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता बंशीलाल अध्यक्ष द्वारा की गई, जिसमें समाज से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओ पर चर्चा की गई। समाज के आयोजित होने वाले सम्मेलन 20 अप्रैल 2025 वार रविवार को 13 चौखला में  सम्मिलित 14वाँ खड़क चौखला भाणदा नवीनीकरण एवं मान्यता हेतु बेणेश्वर धाम में होने वाले कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

भारतीय हिन्दु नववर्ष मनाया
खेरवाड़ा, राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा नयागांव के कार्यकर्ताओ ने आडीवली मे संगठन के पूर्व जिला संगठन मंत्री साकर चन्द लबाना तथा उपशाखा मंत्री रणजीत नायक के नेतृत्व मे राममंदिर चौक पर सभी राहगीरो को तिलक लगाकर मिश्री तथा नीम की कोपलो की प्रसाद देकर भारतीय हिन्दु नववर्ष की शुभकामनाऐ दी।इस अवसर पर राजेन्द्र प्रसाद नायक प्रधानाचार्य, लक्ष्मीलाल लबाना अध्यापक तथा सुधीर नायक अध्यापक सहित शिक्षक संघ के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!