खैरवाड़ा, श्री रुद्राणी महाकालिका शक्तिपीठ (किले मन्दिर) पर वासंतिक नवरात्रि महोत्सव का प्रारंभ मंदिर के पीठाधीश्वर महंत भारत भूषण द्वारा घट स्थापना, अखंड ज्योत प्रज्वलन, नवीन ध्वजारोहण, जवारा स्थापना कर किया गया। महाआरती सायंकाल सात बजे हुई जिसमें सनातनी परंपरानुसार हिंदू नववर्ष पर अखंड भारतवर्ष की खुशहाली की कामना की गई। किवदंती है कि मन्नते फलीभूत करने वाली माता के दर पर हर मुराद पूरी होती है की भावना से अलसुबह से ही माँ शैलपुत्री के दर्शनार्थ किले वारी आई तो मारी हाजरा हाजर के जयकारों के साथ श्रद्धालुओं की आवाजाही रही। आज दरबार से भगवान झूलेलाल की शोभायात्रा निकली।
घट स्थापना के साथ वासंतिक नवरात्रि महोत्सव का प्रारंभ
