
उदयपुर के रिकार्ड होल्डर सक्का ने बनाई समुद्री नमक के दाने से भी छोटी वर्ल्ड कप ट्रॉफी
दावा- हवा से भी हल्की, सोने से बनाया आर्टवर्क उदयपुर: लेकसिटी उदयपुर के स्वर्ण शिल्पी वर्ल्ड रिकार्ड होल्डर डॉ. इकबाल सक्का ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की विजेता टीम को दी जाने वाली क्रिकेट ट्रॉफी की कलाकृति बनाई है। उसका दावा है कि यह ट्राफी हवा से भी हल्की है। इसे समुद्री नमक के दाने से भी छोटा रूप देकर सोने से तैयार की गई है। डॉ. सक्का ने कहा कि यह वजन में इतनी हल्की है कि इसे किसी भी तराजू से तोल लिया जाए, वजन 0 ग्राम ही बताएगी। उनका कहना है कि उन्होंने इसे समुद्री नमक के…