
मतदान दल में नियुक्त कार्मिकों के आवागमन व रात्रि विश्राम की होगी बेहतर व्यवस्थाएं
सलूम्बर विधानसभा उपचुनाव- 2024 जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रभारी और सहायक प्रभारी अधिकारियों को दिए निर्देश उदयपुर, 10 नवंबर। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अरविंद पोसवाल ने सलूंबर विधानसभा उप चुनाव, 2024 के तहत मतदान दल में नियुक्त कार्मिकों को मतदान दिवस से पूर्व और मतदान उपरांत जिला मुख्यालय तक आवागमन तथा शहर में रात्रि विश्राम के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में उन्होंने मतदान कार्मिक कल्याण प्रकोष्ठ के प्रभारी एवं नगर विकास प्रन्यास के सचिव तथा सहायक प्रभारी व यूडीए के अधीक्षण अभियंता संजीव कुमार माथुर को निर्देश देते हुए कहा है कि उप…