 
                        सांवलियाजी में 11 लाख के सोने-हीरे जड़े हार अर्पित, भक्तों की आस्था का अनूठा प्रमाण
                उदयपुर। चित्तौड़गढ़ के मंडफिया में स्थित श्री सांवलियाजी मंदिर में भक्तों की श्रद्धा और आस्था का सैलाब उमड़ रहा है। हाल ही में मुंबई के एक ज्वेलरी व्यवसायी परिवार ने अपनी पहचान गुप्त रखते हुए मंदिर में 55 ग्राम सोने, हीरे, पन्ने और मोतियों से जड़े दो अद्भुत हार अर्पित किए हैं। इन हारों की अनुमानित कीमत लगभग 11 लाख रुपये बताई गई है। इनमें से एक हार सात लड़ियों वाला मोतियों का हार है, जबकि दूसरा तीन लड़ियों वाला है, जिसमें कान के कुंडल भी शामिल हैं। भक्त द्वारा अर्पित इन अनमोल भेंटों ने मंदिर की भव्यता में चार…            
                            
                    
 
                         
                         
                         
                         
                         
                         
                         
                        