चित्तोड़गढ़ में भैंसरोड़गढ़ थाना पुलिस की कार्रवाई : ज्वेलर्स के साथ हुई लूट का किया खुलासा
तीन आरोपी गिरफ्तार, पुलिस रिमाण्ड पर लिया चार अज्ञात बदमाशों ने ज्वेलर से मारपीट कर लूट लिए थे सोने चादी के गहने, पांच लाख रूपये एवं मोबाईल चित्तोड़गढ़, 09 मई। भैंसरोड़गढ़ थाना क्षेत्र में 17 अप्रैल को रावतभाटा निवासी ज्वेलर्स के साथ हुई सोने चांदी के गहने, पांच लाख रूपये एवं मोबाईल लूट की घटना का खुलासा करते हुए थाना पुलिस ने तीन दिलीप कंजर पुत्र शंभू लाल निवासी मंडावरी थाना बेगू, राजू मेवाड़ा पुत्र मनोहर लाल निवासी बेंगू एवं बबलू चौधरी पुत्र बंशीलाल मेवाड़ा निवासी धनगांव थाना सिंगोली जिला नीमच एमपी को गिरफ्तार किया है। लूट के माल की…
