
जिला कलक्टर ने वीसी के माध्यम से ली बैठक
गिराने योग्य चिन्हित 50 स्कूल भवन 2 दिन में ध्वस्त कराने के निर्देश जर्जरहाल भवनों का किसी भी हालत में नहीं हो उपयोग, सर्वे में बरतें पूर्ण गंभीरता - जिला कलक्टर उपखण्ड व ग्राम पंचायत स्तरीय समितियां फील्ड में सक्रिय उदयपुर, 29 जुलाई। वर्षाजनित हादसों पर अंकुश लगा मानव जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित करने राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन की ओर से प्रारंभ की जा रही जर्जरहाल भवनों, सड़कों, पुलियाओं के सर्वे की विशेष मुहिम को लेकर जिला कलक्टर नमित मेहता ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से बैठक ली। इसमें उन्होंने जिला, उपखण्ड एवं ग्राम पंचायत स्तर…