
भीलवाड़ा : ईश्वर को भावों के साथ श्रवण करने वाला श्रोता श्रेष्ठ माना जाता हैः- श्री बलवीर गिरि जी महाराज
भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी के मार्गदर्शन में प्रयागराज के लेटे हनुमान जी के महंत श्री बलवीर गिरि जी महाराज का विधायक कार्यालय पर महंत श्री बाबूगिरि जी महाराज व कार्यकारी अध्यक्ष राधेश्याम सोमानी के सानिध्य में स्वागत करते हुए शिव महापुराण कथा का भव्य दिव्य आयोजन का आशीर्वचन व मार्गदर्शन प्राप्त किया। इस अवसर पर गौवत्स लालजी महाराज, जैन कॉन्फ्रेंस के प्रान्तीय अध्यक्ष आनंद चपलोत व प्रदीप सांखला ने महंतश्री का शॉल व उपरणा ओढ़ा कर स्वागत अभिनंदन किया तथा राकेश कोठारी, ज्ञान नाहर ने महंत बाबूगिरिजी का उपरणा ओढ़ा कर स्वागत सत्कार किया। विधायक कार्यालय के द्वारा कार्यकारी अध्यक्ष…