
भीलवाड़ा : शहर विधायक अशोक कोठारी ने महात्मा गाँधी जिला अस्पताल परिसर व व्यवस्थाओ का लिया जाएजा, दिए आवश्यक निर्देश
-नवनिर्मित मल्टी भवन का किया अवलोकन, होगा शीघ्र शुभारंभ भीलवाड़ा। जिला महात्मा गाँधी अस्पताल परिसर व व्यवस्थाओं को लेकर शहर विधायक अशोक कोठारी ने पीएमओ अरुण गौड व डॉक्टर्स तथा स्टाफ के साथ निजी आर्कीटेक्ट, RSRDC के अधिकारियो के साथ बैठक कर अतिआवश्यक निर्देश दिए। मीडिया प्रभारी पंकज आडवाणी ने बताया कि सर्वप्रथम सम्पूर्ण अस्पताल परिसर को ब्लू प्रिंट तैयार करवाने के निर्देश दिए, अस्पताल प्रवेश का मुख्य द्वार, अस्पताल परिसर की सड़के, पार्किंग जोन, विधुत के सभी पोलो को हटाते हुए अंडरग्राउंड लाइन शिफ्टिंग, स्वच्छ व सुंदर कैंटीन के लिए निर्देश दिए। पीएमओ ने विधायक कोठारी के निर्देश पर…