प्रतीक जैन
खेरवाड़ा, थाना क्षेत्र की कारछा लंबा पानवा निवासी एक युवती ने 25 फरवरी प्रातः 9:00 बजे चाकू की नोक पर डरा धमका कर अपहरण कर ले जाने का प्रकरण बुधवार को दर्ज कराया। अभियुक्त लक्ष्मण पुत्र शंकर, प्रसिल पुत्र लक्ष्मण, संजय पुत्र जीवतराम निवासी भूदार, गणेश पुत्र शंकर, जगदीश पुत्र शंकर, राकेश पुत्र शंकर निवासी कारछा लंबा पानवा के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कराया है। दर्ज प्रकरण में प्रार्थिया ने बताया कि अभियुक्तगण व उसके रिश्तेदार चाकु दिखाकर प्रार्थीया का अपहरण कर गाडी में जबरन नशिला प्रदार्थ पिला कर उदयपुर लेकर गये जहां पर प्रार्थीया के किन्ही खाली कागजातो पर साईन कराये गये जिसमें क्या लिखा हुआ था प्राथीया को ज्ञात नही था, उसके पश्चात् वे लोग मुझे संजय की मुहबोली बहन के घर कोलखेडा गांव जिला डुंगरपुर लेकर गये जहां पर मुझे लक्ष्मण और प्रशिल छोडकर चले गये, वहां पर संजय की मुहबोली बहन के घर मुझ प्रार्थीया को 12 दिनो तक बंधक बनाकर रखा गया और मेरी इच्छा के विरूद्ध संजय ने शारिरिक संबंध बनाये। प्रार्थिया की ओर से दर्ज कराए गए प्रकरण के आधार पर थानाधिकारी पुलिस निरीक्षक दलपत सिंह राठौड़ द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है।