प्रतीक जैन
खेरवाड़ा, स्थानीय दिगंबर जैन समाज की बैठक शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर सभागार में समाज अध्यक्ष रमेश चंद्र कोठारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में आगामी 10 अप्रैल को 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। समाज के महामंत्री भूपेंद्र कुमार जैन ने बताया कि महावीर जन्म कल्याण के उपलक्ष में 10 अप्रैल को प्रातः प्रभात फेरी निकाली जाएगी। इसके पश्चात भगवान महावीर स्वामी की प्रतिमा पर पंचामृत अभिषेक, महा शांति धारा व महा पूजा संपन्न होगी। सायं 4:30 बजे भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा जो नगर के मुख्य मार्गो से भ्रमण कर पुनः शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर पहुंचेगी। रात्रि 8:00 बजे महा आरती के आयोजन के साथ समारोह संपन्न होगा। बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार महावीर जयंती पर्व पर समस्त जैन धर्मावलंबी अपने प्रतिष्ठान पूर्णतया बंद रखेंगे।
बैठक में समाज के उपाध्यक्ष रवि प्रकाश मेहता, सह मंत्री भरत जैन, कोषाध्यक्ष दिनेश कोठारी, कार्यकारिणी सदस्य पुष्कर पंचोली, गजेंद्र पंचोली, पूर्व अध्यक्ष सतीश चंद्र वाणावत, श्याम सुंदर कोठारी, श्रीपाल जैन, पूर्व उपाध्यक्ष पारस जैन, महिला मंडल महामंत्री किरण कोठारी एवं ममता कीकावत ,युवा परिषद अध्यक्ष प्रतिक कोठारी, महामंत्री कार्तिक गंगावत, वरिष्ठ सदस्य रतनलाल चंदावत ,हितेश पंचोली, कांतिलाल जैन, गणेश चंदावत ,कमल प्रकाश जैन सहित बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित थे ।संचालन भूपेंद्र कुमार जैन ने किया तथा आभार रमेश चंद्र कोठारी ने ज्ञापित किया।