चित्तौड़गढ़ , 28 अगस्त। ब्लॉक स्तरीय तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ आज शहीद मेजर नटवर सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय चित्तौड़गढ़ के तत्वाधान में हुआ। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शंभू लाल सोमानी, प्रधानाचार्य प्रकाश चंद्र शर्मा व प्रतियोगिता समन्वय श्रीमती रेखा चौधरी की उपस्थिति में प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया । इस प्रतियोगिता में 17 व 19 वर्ष आयु वर्ग की कुल 31 टीमें भाग ले रही है। निर्णायक मंडल के पारस टेलर ने बताया कि प्रथम मैच 17 वर्ष आयु वर्ग में नीरजा मोदी स्कूल में स्टेशन महात्मा गांधी स्कूल को 9 विकेट से पराजित किया। दूसरे मैच में नोबल इंटरनेशनल स्कूल ने विद्या विहार को 7 विकेट से पराजित किया और ओड्डू उच्च माध्यमिक विद्यालय की टीम ने खेरी विद्यालय की टीम से 10 विकेट से विजय रही। प्रतियोगिता में संस्कार स्कूल ने बोदियाना स्कूल को चार विकेट से पराजित किया।
वहीं 19 वर्ष आयु वर्ग में पुरुषार्थी की टीम ने 7 विकेट से एलबीएस को पराजित किया। शहीद मेजर नेटवर सिंह उच्च माध्यमिक की टीम ने राउमावि सोनगर को 10 विकेट से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया। विद्या विहार स्कूल की टीम ने विवेकानंद स्कूल को 8 विकेट से हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया। इस अवसर पर निर्णायक मंडल तिलकेश टेलर , अरुण सक्सेना, राधेश्याम पटवा, त्रिलोक शुक्ला, करण सिंह पवार, धर्मेंद्र खटीक, चक्रपाणि भट्ट, विनोद सोमानी और कई शारीरिक शिक्षक उपस्थित रहे। इस अवसर पर लक्ष्मण सिंह, बालमुकुंद मेनारिया, भगवती लाल सालवी, गोवर्धन लाल कुमावत आदि उपस्थित रहकर प्रतियोगिता को संपन्न कराने में अपना बहुमूल्य योगदान प्रदान कर रहे है।