दस ​हजार की रिश्वत लेते एएसआई गिरफ्तार, प्रकरण से नाम और कार हटाने के बदले मांगे थे पैसे

उदयपुर, 27 मई : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की स्पेशल यूनिट ने मंगलवार को प्रतापनगर थाने के एएसआई राजेश कुमार मीणा को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी ने एक प्रकरण से परिवादी का नाम और कार हटाने के बदले में रिश्वत मांगी थी।

एसीबी डीआईजी कोटा शिवराज मीणा ने बताया कि कानू उर्फ कालू पुत्र तुलसीराम गमेती निवासी वीआईपी कॉलोनी सवीना ने 26 मई को शिकायत दी थी कि एएसआई राजेश मीणा उससे 15 हजार की मांग कर रहा है। मना करने पर उसे जेल भेजने की धमकी भी दी गई। शिकायत का सत्यापन करने के लिए एसीबी टीम ने परिवादी को आरोपी के पास भेजा। बातचीत के दौरान एएसआई ने 10 हजार में सौदा तय किया।

इसके बाद एसीबी उदयपुर स्पेशल यूनिट ने एएसपी राजीव जोशी के निर्देशन में इंस्पेक्टर लक्ष्मण लाल डांगी और टीम के साथ ट्रैप की योजना बनाई। सोमवार को जैसे ही परिवादी ने तय राशि एएसआई को सौंपी, ब्यूरो की टीम ने दबिश देकर आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया।

गिरफ्तार एएसआई राजेश कुमार मीणा पुत्र मुकेश कुमार मीणा निवासी बडापाल देवल सदर डूंगरपुर का रहने वाला है। एसीबी आरोपी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है। यह मामला सरकारी तंत्र में फैले भ्रष्टाचार की एक और बानगी है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!