उदयपुर, 27 मई : ज़िले के बेकरिया थाना क्षेत्र में मंगलवार को गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ी और 60 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। कार गुजरात से उदयपुर की ओर आ रही थी और सुरंग पार करने के बाद अकियावड़ के पास यह दुर्घटना घटी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार विकट मोड़ पर नियंत्रण खो बैठी और पुलिया की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे खाई में गिर गई। हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीण और राहगीर मौके पर पहुंचे और बिना समय गंवाए खाई में उतरकर दोनों घायलों को कार से बाहर निकाला। इसके बाद घायलों को खाई से ऊपर लाकर सड़क तक लाया गया।
सूचना पर बेकरिया थाने के थानाधिकारी उत्तम सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायलों को पहले गोगुंदा हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उन्हें उदयपुर एमबी हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। फिलहाल दोनों युवकों का इलाज चल रहा है।
हादसे के बाद कुछ देर के लिए हाईवे पर यातायात बाधित हुआ और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। पुलिस ने कार को खाई से निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है।