उदयपुर, 27 मई : नाई थाना पुलिस ने स्कूटी धीरे चलाने की बात कहने पर युवक पर चाकू से जानलेवा हमला करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार 21 मई को लालूराम पुत्र शंकर कटारा निवासी रामवास कुमारिया खेडा ने रिपोर्ट दी थी कि एक दिन पहले वह और उसका साथी लालूराम पुत्र उदा भील किराना दुकान से लौटते समय पैदल जा रहे थे। उसी दौरान चार युवकों से भरी एक स्कूटी तेज रफ्तार में उनके पास से निकली। लालूराम ने स्कूटी सवारों से धीरे चलाने को कहा, जिस पर वे भड़क गए और स्कूटी रोककर झगड़ा करने लगे।
स्कूटी पर सवार प्रेम उर्फ भीमा, हेमेन्द्र व दो अन्य युवकों ने मिलकर लालूराम पर चाकू से हमला कर दिया। वारदात में लालूराम की कमर और पेट पर गंभीर चोटें आईं। बीच-बचाव में शिकायतकर्ता भी घायल हो गया।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मदन उर्फ मुकेश गमेती, हेमेन्द्र कटारा और मनीष कटारा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है और वारदात में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।
दो घरों में तोड़फोड़ और लूटपाट, लाखों का नुकसान, परिवार ने छिपकर बचाई जान
उदयपुर, 27 मई : जिले के ऋषभदेव थाना क्षेत्र के दौलपुरा गांव में तड़के करीब 3 बजे हथियारों से लैस एक समूह ने दो घरों पर हमला कर भारी तोड़फोड़ और लूटपाट की। वारदात में नकदी, जेवरात, जमीन के कागजात और अन्य घरेलू सामान लूट लिया गया। हमलावरों ने दो बाइकों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
पीड़ित तेजा मीणा ने कल्याणपुर थाने में दी शिकायत में बताया कि 9 मार्च को वासुदेव, जितेंद्र, दिलीप, संजय, जगदीश और ईश्वरलाल मीणा हथियारों के साथ घर पर पहुंचे और चिल्लाते हुए बोले कि तेजा और प्रकाश के परिवार वालों ने हमारे लोगों को मारा है, अब इन्हें नहीं छोड़ेंगे। इसके बाद हमलावर पहले प्रकाश मीणा के घर घुसे और बुरी तरह तोड़फोड़ की।
इसके बाद वे तेजा मीणा के घर की ओर बढ़े, जहां उसकी पत्नी तुलसी देवी, बहू मणकी और तीन छोटे बच्चे मौजूद थे। जान बचाने के लिए सभी लोग बाड़े में छुप गए। हमलावरों ने घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसकर पेटियों से चांदी और सोने के जेवर, 75 हजार रुपए नकद, जमीन के कागजात और अन्य सामान लूट लिया। जाते समय उन्होंने घर के फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक सामान और बाइकों को भी नुकसान पहुंचाया।
घटना के बाद पीड़ित परिवार सहमा हुआ है। कल्याणपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह घटना पुरानी रंजिश और बदले की भावना से प्रेरित लग रही है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।