डूंगरपुर, 22 जून (ब्यूरो)। जिले के अांतरी गांव में बिती देर शाम काे चाैराह से अपरहण हुए सब्जी बेचने वाला युवक विपीन काे वरदा पुलिस ने कलाल घाटा से दस्ताबय करते हुए घटना प्रयुक्त बाेलेराे गाडी की जब्त किया है। थानाधिकारी नेतृत्व में कस्बा अांमरी से सफेद बाेलेराे गाडी में अाए अज्ञात 6 से 7 बदमाशाें द्वारा शुक्रवार देर शाम काे अांतरी फला झालरी निवासी विपिन पुत्र माेतीलाल डामाेर काे अपहरण कर ले जाने की सूचना पर थाने पुलिस टीम में त्वरीत कार्यवाही करते हुए चाैकी प्रभारी हैंड काटेबल संताेष कुमार जाब्ता द्वारा निजी वाहन से करीब 40 से 50 किमी पिछा करते हुए पुलिस का जाप्ता काे देखकर अपहरण किए गए युवक विपिन डामाेर काे शुक्रवार देर रात काे कलाल घाटा कच्छ राेड़ के पास खेत में छाेडकर भाग गए पुलिस अपहरण युवक काे दस्तयाब किया गया व घटना में प्रयुक्त बाेलेराे वाहन काे सासरपुर के अामली फला के पास राेड किनारे छाेड़कर भाग जाने पर पुलिस ने बाेेलेराे वाहन काे जब्त किया। पुलिस अज्ञात बदमाशाें काे की पहचान के प्रयास किया जा रहे है। पुलिस कार्यवाही के दाैरान हैड कास्टेबल संताेष कुमार, कास्टेबल कल्याण सिंह विरेंद्र माैजूद रहे।
अांतरी गांव में अपहरण हुए युवा काे वरदा पुलिस किया दस्तयाब, घटना प्रयुक्त बाेलेराे गाडी की जब्त
