जिला स्तरीय कॉल्विन शील्ड टीम हेतु ट्रायल शुरु
चित्तौडगढ, 21 मई। स्थानीय जिले की एडहॉक कमेटी जिला किकेट संघ चित्तौडगढ के तत्वाधान में चल रहें जिला स्तरीय 15 दिवसीय नि:शुल्क समर कोचिंग केम्प खेल किकेट 2025-26 के दौरान बुधवार को महाराणा प्रताप पी.जी कॉलेज चित्तौड़गढ के उद्यान में योग कक्षा का आयोजन किया गया। योग कक्षा में करीब 80 खिलाड़ियों ने योग गुरु श्री सुरेश जी शर्मा सेवानिवृत शा.शि. के द्वारा योग प्रशिक्षण प्राप्त किया। एडहॉक कमेटी जिला किकेट संघ चित्तौडगढ के समन्वयक श्याम सिंह चौहान द्वारा बताया गया कि प्रातः 6.30 बजे से 7.30 तक योग कक्षा का आयोजन हुआ।
योग प्रशिक्षण के दौरान व्यवस्था हेतु शा.शि. पारस टेलर, कुलदीप बारेसा, विकास डाड एंव समन्वयक श्याम सिंह चौहान उपस्थित थे।
जिला स्तरीय कॉल्विन शील्ड टीम हेतु ट्रायल शुरु
राजस्थान क्रिकेट एडहॉक कमेटी के निर्देशानुसार स्थानीय जिले की एडहॉक कमेटी जिला क्रिकेट संघ चित्तौडगढ के तत्वाधान में बुधवार को जिले की कॉल्विन शील्ड टीम गठन हेतु ट्रायल शुरु हुई। इस ट्रायल में प्रथम दिन 23 खिलाड़ियों ने अपना पंजिकरण करवाया। राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा आगामी दिनों में राज्य स्तरीय सीनियर क्रिकेट चैम्पियनशीप का आयोजन किया जायेगा। इस चैम्पियनशीप में भाग लेने के लिये जिले की टीम का चयन इस ट्रायल के द्वारा किया जायेगा। प्रशिक्षक कुलदीप बारेसा, रमन घारु, अजयपाल सिंह के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहां हे।
स्थानीय जिले की प्रतिभाओं को आगामी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिये तथा इनके खेल कौशल को निखारने के लिये प्रशिक्षण में गेदबाजी, बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण के साथ-साथ योग शिक्षा भी दी जा रहीं हैं। इस दौरान बी.सी.सी.आइ. के प्रशिक्षकों को भी ट्रायल के दौरान प्रशिक्षण हेतु बुलाया जायेगा। उक्त ट्रायल मे भाग ले रहें खिलाडियों में से ही जिले की टीम तैयार की जायेगी।