उदयपुर। प्रातः स्मरणीय महाराणा प्रताप की 485 वीं जन्म जयंती तिथि अनुसार 29 मई को है उसी क्रम में आज नगर निगम पार्षद सभागार में मेवाड़ क्षत्रिय महासभा एवं नगर निगम के संयुक्त तत्वाधान में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें जिला अध्यक्ष चंद्रवीर सिंह करेलिया ने बताया किया कि जिस तरह से प्रातः स्मरणीय महाराणा प्रताप के नाम के अनुकूल प्रताप ही प्रताप पूरे मेवाड़ में चमक रहा है, इस कार्यक्रम को पूरे समाज संगठन द्वारा सफल किया जाएगा, इसी अवसर पर कार्यक्रम संयोजक प्रेम सिंह शक्तावत ने बताया कि महाराणा प्रताप जयंती को स्वाभिमान दिवस के रूप में पूरे देश में सरकार द्वारा घोषित किया जाए, भाजपा जिला अध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी सभी मंडलों एवं वार्डों में बैठक आयोजित कर कार्यक्रम में जन जन की भागीदारी रहे ऐसा आह्वान करेगी,सप्त दिवसीय कार्यक्रम संयोजक कमलेंद्र सिंह पंवार ने सप्त दिवसीय कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि कल 22 तारीख से हल्दीघाटी स्थित हल्दीघाटी की माटी का पूजन कर कार्यक्रम का आगाज किया जाएगा जिस हल्दीघाटी की माटी को पूरे कार्यक्रम में सिंदूर की तरह तिलक किया जाएगा,
प्रेस वार्ता में पूर्व जिला अध्यक्ष तखत सिंह शक्तावत, ललित सिंह सिसोदिया, कुंदन सिंह मुरोली ,महेंद्र सिंह पाखंड, जितेंद्र सिंह शक्तावत आदि उपस्थित थे
प्रताप जयंती को स्वाभिमान दिवस के रूप में पूरे देश में सरकार द्वारा घोषित किया जाए
