जज्बा वीरा ने सेवा कार्यों का एलइडी पर किया लाइव प्रदर्शन
उदयपुर, 21 मई। महावीर इंटरनेशनल अपेक्स के स्वर्ण जयन्ती वर्ष के उपलक्ष में उदयपुर पहुंचे स्वर्ण जयन्ती रथ का जज्बा वीरा केन्द्र द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस रथ में किए जा रहे सेवा कार्यों का लाइव प्रदर्शन आमजन को कराया गया।
जज्बा वीरा केन्द्र की अध्यक्ष डॉ. हंसा हिंगड़ ने बताया कि स्वर्ण जयन्ती रथ के उदयपुर आगमन पर केन्द्र की सभी सदस्याएं एवं पदाधिकारी चेटक सर्कल पर एकत्र हुई एवं भव्य अगवानी की। इस अवसर पर संस्था के पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष राज लोढ़ा, रीजन-4 के अन्तर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गौतम राठौड़, पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बी.एल. खमेसरा, उदयपुर जोन के चेयरपर्सन आशीष जैन, सचिव विश्वास वागरेचा, कोषाध्यक्ष दिलीप लोढ़ा, पूर्व जोन चेयरपर्सन आर.के. चतुर आदि उपस्थित रहे। रथ में लगी एलइडी स्क्रीन के माध्यम से महावीर इंटरनेशनल अपेक्स टीम द्वारा विगत 50 वर्षों में किए गए सेवा कार्यों की झलक आमजन को प्रदर्शित की गई। वहीं जज्बा वीरा केन्द्र द्वारा पौने तीन साल के कार्यों का भी लाइव प्रदर्शन एलइडी पर किया गया, जिसमें 50 से अधिक सेवा प्रकल्पों के तहत किए गए 151 कार्यों को सचित्र प्रदर्शन किया गया, जिसकी सभी ने सराहना की। इस अवसर पर उदयपुर यातायात पुलिस उप अधीक्षक अशोक आंजना ने भी विशेष रूप से उपस्थित होकर जज्बा वीरा का उत्साह बढ़ाया। इस अवसर पर वीर-वीराओं ने ऑपरेशन सिंदूर एवं सेना के सम्मान में तिरंगे झंडे लहराते हुए अपनी देशभक्ति का जज्बा प्रकट किया। इसके साथ ही पौधारोपण एवं पर्यावरण बचाओ अभियान के पोस्टर का प्रदर्शन के साथ ही, कपड़े की थैली मेरी सहेली का भी संदेश दिया। इस अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों का उपरणा ओढ़ा कर बहुमान किया। कार्यक्रम में कुसुम बोर्दिया, स्नेहलता गांग, वीना धाकड़, रेणु कोठारी, ललिता बापना, पुष्पा सिसोदिया, सपना मेहता, शिखा कावड़िया, अर्चना राठौड़ का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ। कार्यक्रम का समापन आर.के. चौराहे पर हुआ।
महावीर इंटरनेशनल के स्वर्ण जयन्ती रथ यात्रा का भव्य स्वागत
