उदयपुर। सेक्टर 14 में सिथत स्टेप बाय स्टेप स्कूल में आयोजित ओपन नेशनल कराटे प्रतियोगिता महाराणा प्रताप कप के तीसरे संस्करण में उदयपुर मार्शल आर्ट्स एकेडमी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 14 स्वर्ण, 6 रजत व 4 कांस्य पदक जीते एवम् द्वितीय रनर अप की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
परशुराम चौराहा स्थित उदयपुर मार्शल आर्ट्स के मुख्य प्रशिक्षक सेंसेई पंकज चौधरी ने बताया कि अलग अलग आयु वर्ग में युवान पालीवाल, आराध्य चौधरी, भव्यांशु सिंह, हेयांश खंडेलवाल, भव्यराज सिंह, ध्रुवराज सिंह, पार्थ प्रताप सिंह, दिशान खंडेलवाल, निश्चय चौहान, विहाना मेनारिया, भूमि खेत्रा, जानवी मेनारिया, हिमांगी शाह व प्रियांशी कुंवर ने स्वर्ण, प्रिंस चौधरी, ग्रंथ गुर्जर, युवराज गुप्ता, भव्या कुंवर, परिणी कुंवर व अनन्या मीणा ने रजत, यशश्व मेनारिया, दक्ष मीणा, निवान पाल व विशाखा रेगर ने कांस्य पदक जीते। चौधरी के अनुसार इस प्रतियोगिता में 300 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया।