उदयपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर के विद्यार्थियों ने वन विभाग द्वारा आयोजित अन्तराष्ट्रीय टाइगर फेस्टिवल में ‘ऑन द स्पॉट‘ पेंटिंग प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस प्रतियोगिता का विषय ‘सेव टाइगर फॉर फ्यूचर‘ था।
विद्यार्थियों ने अपनी कला व रचनात्मकता से बहुत ही सुंदर पेंटिंग बनाई। सज्जनगढ़ के बॉयोलॉजिकल पार्क में आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने वन विभाग के अधिकारियों के साथ टाइगर ट्रेल का आनंद उठाते हुए टाइगर के जीवन, रहन-सहन, स्वभाव, व्यवहार तथा प्रकृति में उसके योगदान के विषय में विस्तृत जानकारी प्राप्त की । इस प्रतियोगिता में कक्षा नवीं की छात्रा सान्वी अग्रवाल को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया।
प्राचार्य संजय नरवरिया ने छात्रों को ऐसी प्रतियोगिताओं में भागीदारी के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि प्रकृति के अन्य तत्वों की भाँति येे वन्यजीव भी पर्यावरण के संतुलन के लिए आवश्यक अंग है।
डी पी एस , उदयपुर के विद्यार्थियों ने अंतरराष्ट्रीय टाईगर फेस्टिवल में जाने वन्य जीवन के रहस्य
