सामूहिक नवकार महामंत्र के जाप में उमड़े श्रावक-श्राविकाएं
– 35 लक्की ड्रॉ में विजेता श्रावक-श्राविकाओं को मिला चांदी का सिक्का
– आज उदयपुर से गोगुन्दा तक निकाली जाएगी नमन यात्रा
उदयपुर, 14 जून। अखिल भारतवर्षीय श्री गुरु पुष्कर संगठन समिति उदयपुर की ओर से शुक्रवार को नवकार महामंत्र के आराधक, साधना के शिखर पुरूष, विश्वसंत उपाध्याय गुरुदेव पुष्कर मुनि महाराज का तीन दिवसीय संयम शताब्दी समारोह का आगाज 300 से अधिक जोड़ों के सामूहिक नवकार महामंत्र के जाप से हुआ। अध्यक्ष संजय भण्डारी एवं मंत्री श्याम झगड़ावत ने बताया कि शास्त्री सर्कल स्थित श्री तारक गुरु जैन ग्रंथालय में प्रात: 7.30 बजे नवकार महामंत्र जाप हुआ जिमसें 300 से अधिक जोड़ों ने सामूहिक जाप कर गुरुदेव पुष्कर मुनि महाराज के संयम शताब्दी महोत्सव में धर्म प्रभावना में वृद्धि की। जाप में महिलाएं लाल चुन्दड़ एवं पुरूष श्वेत परिधान में शामिल हुए। भण्डारी ने बताया जाप कार्यक्रम में कि महाश्रमण गुरुदेव जिनेन्द्र मुनि महाराज, रितेशमुनि महाराज, प्रभातमुनि महाराज, डॉ. हर्षप्रभा का सान्निध्य प्राप्त हुआ। प्रखर वक्ता प्रभातमुनि महाराज ने बताया कि नवकार महामंत्र का जाप करने से आत्मा की शुद्धि होती है। पण्डितरत्न रितेशमुनि महाराज ने जाप कारने से तन-मन में एकाग्रता आती है इससे हमारा एवं हमारी आत्मा का कल्याण होता है। महाश्रमण गुरुदेव जिनेन्द्र मुनि महाराज ने कहा कि गुरुदेव पुष्कर मुनि महाराज नवकार महामंत्र के आराधक थे । जाप से मन में विकार एवं ईश्र्या की भावना कम होती है। मन में शुद्धि आती है और घर-समाज में शांति कायम होती है। वहीं संगठन समिति द्वारा जो तीन दिवसीय आयोजन किया जा रहा है उसकी प्रसंशा की। समिति अध्यक्ष संजय भण्डारी ने जाप में आने वाले सदस्यों को शब्दों द्वारा स्वागत किया गया। उपस्थित 300 से अधिक श्रावक-श्राविकाओं के जोडों में से 35 लक्की ड्रॉ निकाले जिन्हे चांदी के सिक्क वितरित किए गए। इस अवसर नरेन्द्र सेठिया, मयंक करणपुरिया, लोकेश कोठारी, राजेन्द्र हिंगड, वैभव भण्डारी, गोपाल सोलंकी, पानील पोखरना, रमेश खोखावत, भंवर सेठ, निर्मल पोखरना आदि मौजूद रहे।
आज उदयपुर से गोगुन्दा तक निकलेगी नमन यात्रा –
शनिवार 15 जून को शास्त्री सर्कल स्थित श्री तारक गुरु जैन ग्रंथालय से गोगुन्दा सेमटाल स्थित गुरु पुष्कर तीर्थ पावन धाम तक चार पहिया वाहन से नमन यात्रा निकाली जाएगी। नमन यात्रा में करीब 200 चार पहिया वाहनों को नगर निगम के उपमहापौर पारस सिंघवी हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। भण्डारी ने आव्हान किया कि समाज के प्रत्येक घर से एक कार आए एवं उसके परिवार के सदस्यों को बैठाकर नमन यात्रा में सहभागिता निभाएं। युवाओं की समाज में भागीदारी बढ़ाने के लिए इस नमन यात्रा में सम्मिलित होने का आव्हान किया।
-16 जून को होंगे ये आयोजन :
पुष्कर युवा मंच के अध्यक्ष प्रवीण पोरवाल ने बताया कि अंतिम दिन रविवार 16 जून को टाउन हॉल स्थित सुखाडिय़ा रंगमंच पर प्रात: 9 बजे गुरु गुणगान एवं सम्मान समारोह का आयोजन होगा। समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार में सहकारिता मंत्री गौतम दक होंगे। अध्यक्षता उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन करेंगे, विशिष्ठ अतिथि के रूप में आईएफएस आर के जैन होंगे। झण्डारोण सुरत के उमेश बोल्या करेंगे। संरक्षक भंवर सेठ, निर्मल पोखरना ने बताया कि मुख्य समारोह के पश्चात गौतम महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा।