उदयपुर, 5 अक्टूबर, पर्यावरण संवर्धन, झील संरक्षण की मुहिम में युवा वर्ग को अपनी भूमिका को बढ़ाना चाहिए। यह विचार भारत की लिवा मिस डिवा कॉस्मो विप्रा मेहता ने बारी घाट पर आयोजित झील स्वच्छता मुहिम में व्यक्त किए। विप्रा ने कहा कि जल जीवन का आधार है। जलस्रोतों में गंदगी बढ़ने कर स्वास्थ्य पर तो दुष्प्रभाव होगा ही, पारिस्थितिकी तंत्र भी प्रभावित होगा । विप्रा ने उपस्थित लोगों को झील स्वच्छता की शपथ दिलवाई। उन्होंने कहा कि उदयपुर की नागरिक होने के नाते वे झीलों के प्रति अत्यधिक संवेदनशील है।
कार्यक्रम में एलीट मिस राजस्थान निशा चौहान ने कहा कि हर युवा को सप्ताह में कम से कम एक दिन सार्वजनिक स्वच्छता अभियान में सहभागिता करनी चाहिए।
कार्यक्रम में अभिनव स्कूल के विद्यार्थियों व शहर के जागरूक युवाओं ने डॉ अनिल मेहता, तेज शंकर पालीवाल, कुशल रावल तथा द्रुपद सिंह के मार्गदर्शन में झील सतह पर तैरते कचरे को हटाया। कार्यक्रम में मॉडल करण सिंह राजपुरोहित सहित मिस इंडिया ऑर्गेनाइजेशन से जुड़े सिद्धार्थ, तेजस श्रेयस, मेघना, दिव्या ने भी सहभागिता की।
