 
                        मेवाड़ टूरिज़्म और राजपुताना के बीच होगा फाइनल – मेवाड टूरिज़्म कप 2024
                उदयपुर। मेवाड़ टूरिज़्म कप 2024 अब अपने अंतिम चरण में है। मेवाड़ टूरिज़्म क्लब और राजपुताना टूरिज़्म क्लब फाइनल में पाहुँच गए हैं। आज खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में राजपूताना टूरिज्म क्लब ने पैरेलल होटल को 65 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजपूताना टूरिज्म क्लब की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर कप्तान ओम बड़लियास के अर्धशतक के साथ 69 रन और देवव्रत के 31 रनों की बदौलत 180 रनों का स्कोर खड़ा किया। पैरेलल होटल की ओर से तुलसी ने दो विकेट प्राप्त किये। जवाब में पैरेलल होटल की टीम 115…            
                            
                    
 
                         
                         
                         
                        