मेवाड़ टूरिज़्म और राजपुताना के बीच होगा फाइनल – मेवाड टूरिज़्म कप 2024

उदयपुर। मेवाड़ टूरिज़्म कप 2024 अब अपने अंतिम चरण में है। मेवाड़ टूरिज़्म क्लब और राजपुताना टूरिज़्म क्लब फाइनल में पाहुँच गए हैं।
आज खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में राजपूताना टूरिज्म क्लब ने पैरेलल होटल को 65 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजपूताना टूरिज्म क्लब की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर कप्तान ओम बड़लियास के अर्धशतक के साथ 69 रन और देवव्रत के 31 रनों की बदौलत 180 रनों का स्कोर खड़ा किया। पैरेलल होटल की ओर से तुलसी ने दो विकेट प्राप्त किये। जवाब में पैरेलल होटल की टीम 115 रन बनाकर ऑल आउट हो गए। पैरेलल होटल की ओर से तुलसी ने सर्वाधिक 39 रनों का योगदान दिया। राजपूताना टूरिज्म क्लब की ओर से ईशान प्रताप ने तीन और जयराज बांसी ने दो विकेट प्राप्त किये। उत्कृष्ट बल्लेबाजी के लिए राजपूताना टूरिज्म क्लब के कप्तान ओम बड़लियास को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
दूसरे सेमीफाइनल में मेवाड़ टूरिज्म क्लब ने आरटीजीयू को 59 रनों से हराया। मेवाड़ टूरिज्म क्लब ने निर्धारित 20 ओवर में आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 229 रन बनाए। मेवाड़ टूरिज्म क्लब के अंशुल बाबेल ने इस प्रतियोगिता का पहला शतक जमाते हुए 100 रन तथा प्रतीक परिहार के अर्धशतक के साथ 80 रन की बदौलत 229 रन बनाएं। जवाब में आरटीजीयू की टीम निर्धारित 20 ओवर में 170 रन ही बना सकी। आरटीजीयू की ओर से गोविंद ने 46 रन और नागादित्य ने 42 रनों का योगदान दिया। मेवाड़ टूरिज्म क्लब की ओर से यशवीर ने और सिद्धराज सिंह ने 2-2 विकेट प्राप्त किये ।प्रतियोगिता का पहला शतक लगाने वाले मेवाड़ टूरिज्म क्लब के अंशुल बाबेल को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!