 
                        पाप कर्मों का त्याग एवं पुण्य कर्मों को इकट्ठा करना है : मुनि श्रद्धानंद – एकदशी पर हुई विशेष शांतिधारा व जलाभिषेक
                उदयपुर 10 जूलाई । केशवनगर स्थित आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में रविवार को विशेष पूजा अर्चना हुई। इस दौरान मूलनायक भगवान की शांतिधारा व जलाभिषेक किया गया। आदिनाथ दिगंबर जैन दशा नरसिंहपुरा चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष धनपाल जेतावत एवं मंत्री जीवनधर लाल जेतावत ने बताया कि आदिनाथ भगवान का चित्र का अनावरण एवं दीप प्रज्वलन अजीत जेतावत एवं शांति कासलीवाल व श्रेष्ठीगण द्वारा किया गया। शास्त्र भेंट नरेश गोयल एवं महावीर जेतावत द्वारा किया गया। मुनिश्री का पाद प्रक्षालन महावीर वाणावत, कुलदीप जेतावत, कमलेश जैन द्वारा किया गया।   संत सुधा सागर संयम भवन में प्रवचन सभागार में मुनि श्रद्धा…            
                            
                    
 
                         
                         
                         
                         
                         
                         
                         
                        