उदयपुर के साहित्यकार प्रो.माधव हाड़ा बनारस में सम्मानित
उदयपुर, 25 जुलाई। साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए जिले के ख्यातनाम साहित्यकार व आलोचक प्रो. माधव हाड़ा को बनारस में आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया गया।काशी हिंदू विश्वविद्यालय के मालवीय मूल्य अनुशीलन केन्द्र में आयोजित एक सम्मान समारोह में प्रो. हाड़ा को प्रो. शुकदेव सिंह स्मृति सम्मान से अलंकृत किया गया। समारोह में अरुण कमल ने कहा कि भक्ति काव्य सम्पूर्ण जीवन का काव्य है। उसमें भूख, दुःख, पीड़ा, संताप और उदासी के कई बिम्ब हैं। भक्ति काव्य सत्ता और समाज का मुखर प्रतिकार करता है तो जीवन के विकल्प भी सुझाता है। भक्ति कविता भाषा…
