उदयपुर। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 की प्रान्तपाल राखी गुप्ता ने अपने एक दिवसीय उदयपुर प्रवास के दौरान रोटरी क्लब वसुधा में निदेशक मण्डल की बैठक लेते हुए क्लब द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यो की जानकारी ली।
क्लब अध्यक्ष श्रीमती शरद राठौड़ ने बताया कि इस अवसर पर श्रीमती गुप्ता ने निवर्तमान प्रान्तपाल डॉ.निर्मल कुणावत, जोन कोर्डिनेटर संगीता मूदंडा और असिस्टेंट गवर्नर मुकेश गुरानी के साथ रोटरी वसुधा को वृक्षारोपण में उत्कृष्ट क्लोज और कार्य के लिए क्लब को प्रशंसापत्र प्रदान किया। इस दौरान उन्होंने दो नए सदस्यो को शपथ दिलाई। क्लब में वर्तमान में कार्यरत शिक्षको का सम्मान किया। सेवा कार्यो किये जाने को लेकर उन्होंने उपयोगी सुझाव दिये।
गुप्ता ने सेवा कार्याे की प्रशंसा की। क्लब में सदस्तया को बढाने पर जोर दिया, साथ ही आमजन को रोटरी का मूल मंत्र सेवा सहायता शिक्षा पहुंचाने का आग्रह किया। क्लब के स्थाई प्रोजेक्ट रिवर फ्रंट गार्डन नवरतन कॉम्प्लेक्स का भी अवलोकन किया। इस गार्डन देखभाल करन वाले वरिष्ठ नागरिकों की हौसलाअफजाई की।
अंत में क्लब सचिव गरिमा बोरदिया ने आभार ज्ञापित किया। क्लब बोर्ड मीटिंग मंे चार्टर प्रेसीडेंट रोटेरियन शकुन्तला पोरवाल, चार्टर मेंबर डॉ.सुषमा अरोडा, सुमन लोढा, विजया मेहता, संगीता तातेड़, अन्नर्पूणा गौड, पंकज शर्मा, प्रीति सिंह, डॉ.आशा लता सिंघवी, मोना सहगल, स्वाती मौजूद थी।