प्रतीक जैन
खेरवाड़ा, ब्लॉक कार्यालय खेरवाडा पर मार्च माह की मासिक बैठक का खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरूण मीणा की अध्यक्षता में ब्लॉक प्रोग्राम ऑफिसर दीपक मीणा के सहयोग से विभिन्न राष्टीय कार्यक्रमों की विस्तृत चर्चा करते हुए माह फरवरी में अधीनस्थ कार्मिकों द्वारा किये गये कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई जिसमें लू तापघात से बचाव हेतु आवश्यक तैयारिया, आयुष्मान कार्ड की ई- केवाईसी एवं कार्ड वितरण की प्रगति, परिवार कल्याण कार्यक्रम अन्तर्गत नसबन्दी / अन्तरा / पीपीआई युसीडी, आयुष्मान कार्ड ईकेवाईसी एवं कार्ड वितरण, आशन्वित ब्लॉक कार्यक्रम के अन्तर्गत विभागीय सुचंकांक, तम्बाकु नियन्त्रण कार्यक्रम, माँ वाउचर,टीकाकरण कार्यक्रम, आरसीएच सुचंकाक पर विस्तृत चर्चा एवं प्रगति की समीक्षा की गई। कमजोर प्रगति वाले कार्मिकों एवं सेक्टर प्रभारी को सुधार हेतु निर्देशित किया व कारण बताओ नोटिस जारी किये गये। उक्त बैठक में चिकित्सा अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्यअधिकारी,बीएचएस,एएनएम एलएचवी,डीईओ,आरकेएसके काउन्सलर एवं डब्ल्यू एच ओ प्रतिनिधि उपस्थित रहे।